Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 12 अगस्त। माननीय सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी.एम. अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति, भारत सरकार के सदस्य श्री धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पंचायती राज, जिला समाज कल्याण, विद्युत, शिडको, स्वास्थ्य, जल निगम, आपूर्ति विभाग, सचिव मंडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में हुई प्रमुख चर्चाएं और निर्देश —

  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में बने शौचालयों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए गए गैस कनेक्शनों की संख्या पर चर्चा।
  • विद्युत सौभाग्य योजना के तहत जारी कनेक्शनों की जानकारी।
  • ज्योति बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या की समीक्षा।
  • मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड, स्ट्रीट लाइट और हैंडपंप की स्थापना की प्रगति पर विचार।

श्री बाल्मीकि ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स, आयुष्मान कार्ड, बीमा, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, अंत्योदय राशन कार्ड और समय पर वेतन जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 175 गांवों में विकास कार्यों का उद्देश्य 50% से अधिक दलित आबादी वाले गांवों का समग्र विकास होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास योजनाएं लागू हों। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकुंभ में स्वच्छकार समाज के पैर पखारने की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख करते हुए इसे समाज के प्रति सम्मान का अद्वितीय उदाहरण बताया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.के. साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments