स्टेट ब्यूरो हेड ✍️ योगेन्द्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 14 अगस्त। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह का आयोजन ऐतिहासिक शहीद संग्राहालय परिसर में किया जाएगा, जिसकी शुरुआत प्रातः 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगी। प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसके बाद मंत्री जी स्वतंत्रता दिवस पर अपना उद्बोधन देंगे।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और स्काउट-गाइड दल द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। शहीद संग्राहालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पुलिस बल, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल और मीडिया प्रतिनिधियों के बैठने की अलग व्यवस्था की गई है। जनपद के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने और देश के प्रति कर्तव्यबोध जगाने का अवसर है।
0 Comments