स्टेट ब्यूरो हेड ✍️ योगेन्द्र सिंह यादव✍️
शाहजहांपुर, 14 अगस्त 2025।
मानवता की मिसाल पेश करते हुए शाहजहांपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि "जनसेवा ही सर्वोत्तम सेवा" है। आज सुबह एक जरूरतमंद व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को टैग करते हुए A+ ब्लड की तत्काल आवश्यकता के संबंध में मदद की गुहार लगाई।
जैसे ही ट्वीट पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया, उन्होंने बिना कोई समय गंवाए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए। आदेश मिलते ही थाना कोतवाली में तैनात एक आरक्षी तत्काल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने खुद का A+ रक्तदान कर मरीज के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई।
डॉक्टरों के अनुसार, रक्तदान समय पर न होने पर मरीज की हालत गंभीर हो सकती थी, लेकिन पुलिसकर्मी की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मरीज के परिजनों ने भावुक होकर कहा — "हम हमेशा सोचते थे कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालती है, लेकिन आज उन्होंने इंसानियत और करुणा का असली चेहरा दिखाया है।"
यह घटना जिले में पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और मानवीय जुड़ाव की मिसाल बन गई है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस आरक्षी की सराहना करते हुए लिखा कि — "हमारी टीम सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि हर उस मौके पर मौजूद है, जहां मानव जीवन की रक्षा की जरूरत है।"
शाहजहांपुर पुलिस लगातार यह संदेश देती आ रही है कि जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा — चाहे वह अपराध नियंत्रण हो, कानून व्यवस्था बनाए रखना हो या फिर मानव जीवन की रक्षा के लिए तत्पर कदम उठाना हो
0 Comments