Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ प्रभागीय वनाधिकारी श्री विनोद कुमार द्वारा स्वागत भाषण से किया गया।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें –

ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट, ई-वेस्ट एवं बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर चर्चा की गई।

गत माह हुए वृक्षारोपण की आंशिक शेष जियो टैगिंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

वृक्षों के संरक्षण हेतु सिंचाई व्यवस्था एवं संरक्षण योजना तैयार करने पर बल दिया गया।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि निजी अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन प्रभावी ढंग से हो सके।

प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत नियमित चेकिंग करने हेतु कहा गया।

गंगा समिति की समीक्षा के दौरान –

आद्रभूमि की अद्यतन स्थिति का परीक्षण किया गया।

औद्योगिक इकाइयों, गंगा ग्राम समितियों, नदी संरक्षण, जिला गंगा योजना एवं नदी किनारे पौधारोपण पर विशेष निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों व सदस्यों को निर्देशित किया कि –

> “पर्यावरण से जुड़ा प्रत्येक बिंदु मानव जीवन से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है। अतः इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।”

बैठक का समापन प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सर्वसम्मति से धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments