स्टेट ब्यूरो हेड : योगेन्द्र सिंह यादव
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत शाहजहांपुर व जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के जनता इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता के उत्सव मनाने व राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर हर घर तिरंगा अभियान व नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के तहत वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम युवाओं के बीच नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं की भूमिका विषयक निबंध प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें प्रथम स्थान सचिन, द्वितीय अभिषेक कुमार व तृतीय स्थान विजय सिंह तोमर ने प्राप्त किया। वहीं सिद्धार्थ वर्मा, सुमित और लकी सिंह को सांत्वना पुरस्कार देकर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य कैप्टन अनिलेश सिंह ने सभी को नशा मुक्त भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व जीवन में कभी नशा न करने हेतु प्रेरित किया और हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने नशा मुक्त भारत पर आयोजित काशी समिट के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए काशी संकल्प को दोहराया तथा इसे पूरा करने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही, हर घर तिरंगा अंतर्गत सेल्फी/फोटो व वीडियो को माय भारत पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में भी बताया।
- जिला गंगा समिति से डॉ. विनय सक्सेना ने सभी से नशे की लत से दूर रहने व इसके लिए निरंतर जागरूकता की बात कही, साथ ही हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा को लेकर चर्चा भी की। इसके बाद कॉलेज प्रांगण से विशाल रैली का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने पोस्टर्स व पैम्फलेट्स के माध्यम से नशा मुक्त भारत व हर घर तिरंगा का संदेश दिया। हाथों में तिरंगा थामे, जय हिंद, भारत माता की जय, व वंदे मातरम के नारों से प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर सुनील कुमार पांडेय, अमर सिंह, सत्यपाल सिंह, विवेक, हिमांशु सक्सेना समेत अन्य शिक्षकगण, कॉलेज स्टाफ व सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
0 Comments