स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरक, मेस और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रतिसार निरीक्षक एवं प्रभारी आरटीसी को निर्देश दिए कि रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं शैक्षणिक अभ्यास, अनुशासन और समय-पालन पर जोर देते हुए आरटीसी स्टाफ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि रिक्रूट आरक्षियों को उत्कृष्ट एवं प्रभावी प्रशिक्षण प्राप्त हो, ताकि वे भविष्य में पुलिस सेवा में अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें।
0 Comments