स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के विरुद्ध मंगलवार को बरेली मोड़ पर एआरटीओ शाहजहाँपुर और यातायात पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, पीटीओ राम आसरे, टीआई विनय कुमार पाण्डेय और टीएसआई मुन्ना लाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 ईको वैन सीज, 5 बसों के चालान और 42 अन्य वाहनों के चालान किए।
एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के संयुक्त अभियान अनवरत रूप से जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि सुरक्षित यात्रा के लिए केवल शासन द्वारा निर्धारित एवं अनुमन्य वाहनों का ही उपयोग करें।
इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क पर अवैध व असुरक्षित वाहनों के संचालन पर रोक लगाना है।
0 Comments