स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ददरौल ब्लॉक के खिलौली में हुआ लोकार्पण
शाहजहांपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ददरौल ब्लॉक के खिलौली क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस अत्याधुनिक प्लांट का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया।
नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा निर्मित यह प्लांट लगभग 18.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इस प्लांट के शुरू हो जाने से नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाएगा। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) की प्रक्रिया से शहर में स्वच्छता का स्तर और भी बेहतर होगा।
लोकार्पण अवसर पर मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि—
> "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए शाहजहांपुर नगर निगम ने सराहनीय कार्य किया है। अब शहरवासियों को चाहिए कि वे घर-घर से निकलने वाले कचरे को गीला और सूखा अलग-अलग करके दें, ताकि प्लांट में उसका बेहतर प्रबंधन हो सके।"
उन्होंने साथ ही यह भी अपील की कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे और प्लास्टिक तथा गीले कचरे को मिलाकर न डालें।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी द्वारा स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नगर निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट के शुरू होने से शाहजहांपुर शहर को कचरे की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम का दावा है कि इस प्लांट से प्रतिदिन हजारों टन कचरे का निस्तारण होगा और शहर स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त बनेगा।
0 Comments