
शाहजहाँपुर/रोज़ा – किसानों की ज़रूरतों के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हुए शाहजहाँपुर में पत्थर के पाउडर से नकली खाद बनाने का गोरखधंधा पकड़ा गया। जिला कृषि अधिकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोहम्मदी रोड स्थित एक वेयर हाउस पर छापा मारकर फैक्ट्री को सील कर दिया।
📌 छापे की बड़ी बातें
फैक्ट्री में पत्थर (मार्बल) का पाउडर मिलाकर नकली खाद तैयार की जा रही थी।
मौके से 362 बोरियां पाउडर से भरा ट्रक (RJ14 GH 5754) बरामद किया गया।
ब्रांडेड कंपनियों के खाली रेपर, पैकिंग व सीलिंग मशीनें बरामद।
बड़ी मात्रा में नकली खाद व कच्चा माल जब्त।
जब्त खाद और सामग्री के नमूने जांच हेतु लैब भेजे गए।
जनपद में लंबे समय से चर्चा थी किसानों के बीच काफी समय से यह चर्चा थी कि जिले में नकली खाद की सप्लाई की जा रही है। कई किसान यह शिकायत कर चुके थे कि उन्हें मिलने वाली खाद से उनकी फसल पर अपेक्षित असर नहीं हो रहा है। लगातार मिल रही इन सूचनाओं के आधार पर कृषि विभाग ने सतर्कता बढ़ाई और कार्रवाई की।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए खाद और पाउडर के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। फिलहाल नकली खाद बनाने वाली इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
छापे के दौरान नायब तहसीलदार निशि सिंह, कृषि विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
🚨 कैसे हुआ भंडाफोड़
जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर को सूचना मिली थी कि मोहम्मदी रोड पर एक ट्रक से संदिग्ध सामग्री उतारी जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि फैक्ट्री के अंदर पत्थर के पाउडर से खाद तैयार की जा रही थी।
👮 कार्रवाई और मौजूद अधिकारी
छापे के दौरान नायब तहसीलदार निशि सिंह, कृषि विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहे। अधिकारियों ने फैक्ट्री को तत्काल सील कर दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments