Breaking News

ग्राम जलालपुर में आंगनवाड़ी बाल वाटिका का शुभारंभ, नौनिहालों का हुआ स्वागत

स्टेट ब्यूरो हेड : योगेन्द्र सिंह यादव✍️

शाहजहांपुर (13 अगस्त 2025)। ग्राम जलालपुर, विकास खंड बंडा में बुधवार को आंगनवाड़ी बाल वाटिका का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ पप्पू (जिला पंचायत सदस्य), अभिषेक सिंह तोमर (जिला पंचायत सदस्य) एवं नवीन कुमार (खण्ड शिक्षा अधिकारी) शामिल हुए।

मुख्य अतिथियों ने नौनिहाल बच्चों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और बाल वाटिका की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

शिक्षण पद्धति पर विस्तृत जानकारी

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भूतपूर्व ARP एवं शिक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने उपस्थित अभिभावकों और ग्रामवासियों को आंगनवाड़ी/बालवाटिका की संरचना, पाठ्यक्रम एवं बच्चों के समग्र विकास हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न रोचक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता

इस अवसर पर माया देवी (ग्राम प्रधान), राम खिलौना (प्रधान प्रतिनिधि), वीरपाल सिंह यादव (व्यायाम शिक्षक), रामेश्वरी देवी (आंगनवाड़ी सुपरवाइजर), संतोष कुमार (प्रधानाध्यापक) के साथ-साथ कुलदीप चौहान, मो० सलमान, महेंद्रपाल, लज्जावती, प्रेमलता, मीरा देवी सहित कई शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और बच्चों की खिलखिलाहट से सराबोर रहा। ग्रामीणों ने इस पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


Post a Comment

0 Comments