स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। पवित्र पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शाहजहांपुर जिला कारागार में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला, जब लायंस क्लब सहेली की पदाधिकारियों ने जेल अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते का सम्मान किया।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के सान्निध्य में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में क्लब की पदाधिकारियों ने सभी को रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। जेल अधीक्षक ने सभी बहनों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उनके इस भावनात्मक योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने कहा कि जेल में तैनात अधिकारी और कर्मचारी अक्सर त्योहारों पर अपने घर नहीं जा पाते, जिससे वे अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते। यही स्थिति बंदियों की भी होती है, जो कारागार में रहकर रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व से वंचित रह जाते हैं। लेकिन लायंस क्लब सहेली की बहनों ने इस कमी को स्नेह और अपनापन से भर दिया।
इस अवसर पर एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब मुस्लिम एवं सिख समुदाय के बंदियों ने भी राखी बंधवाई और कई बंदियों ने बहनों के रूप में आई पदाधिकारियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जेल परिसर में एक स्नेहिल और पारिवारिक माहौल देखने को मिला।
लायंस क्लब सहेली की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से मिजाजीलाल जी ने जेल अधीक्षक का पदभार संभाला है, तब से जेल का वातावरण पूरी तरह बदल चुका है। उनके संवेदनशील और प्रेरणादायक नेतृत्व के कारण आज जेल में स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं, और बंदियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है।
उन्होंने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हम आज इन सभी बंदियों और जेलकर्मियों के लिए बहन बनकर राखी बांधने आईं हैं। यहां का माहौल देखकर लगता है कि हम अपने घर में हैं।”
इस भावनात्मक और सामाजिक समर्पण से ओतप्रोत कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि त्योहार सिर्फ रिश्तों के नहीं, बल्कि भावना और सेवा के भी प्रतीक होते हैं, जो हर दीवार को मिटा सकते हैं।
0 Comments