ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी एवं मंडलायुक्त ने काकोरी शहीद स्मारक पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण का उद्देश्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई, और आयोजन से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करना रहा। अधिकारियों ने आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी नगर (पूर्वी) महेन्द्रपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं आज रात्रि तक पूर्ण कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को डिवाटरिंग पंप एवं जेनसेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सघन तैयारियां की जा रही हैं, जिससे काकोरी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले आयोजन को गरिमामय और भव्य स्वरूप मिल सके।
0 Comments