Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन के अवसर पर परिषदीय छात्र-छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, दी शुभकामनाएं

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन पर्व को खास रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, तिलक किया और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस अनूठे आयोजन ने पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और समाज में भाईचारे का संदेश भी दिया।

पुलिस लाइन में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री विश्राम, सुश्री दीपेंद्र कौर, निखत परवीन सहित विद्यालय स्टाफ की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं और पुलिसकर्मियों के प्रति आभार जताया।

रक्षाबंधन जैसे पर्वों को इस प्रकार सामाजिक समरसता से जोड़कर मनाना निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा।


Post a Comment

0 Comments