Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 1 अगस्त 2025। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने की, जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित जनों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सुझावों के आधार पर समुचित कार्यक्रम योजना तैयार कर समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि यह पर्व हर्षोल्लास, भव्यता और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ मनाया जाए, इसके लिए समस्त तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि 9 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति व जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और उपस्थित जनों से उन पर चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों को दायित्वबद्ध तरीके से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य तरीके से सम्पन्न कराना रहा, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments