थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को लगभग 02 किलो 54 ग्राम फाइन क्वालिटी अफ़ीम (अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग ₹6 लाख रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्दशन में, क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षण जैतीपुर के नेतृत्व में थाना जैतीपुर पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
आज दिनांक 19.08.2025 को थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बण्डिया खुर्द तिराहे से समय करीब 07.45 बजे अभियुक्तगण 1.अताऊल हक पुत्र मोहम्मद इस्माईल अंसारी उम्र करीब 33 वर्ष नि0 ग्राम पोखरी कला, थाना वरवाडीह, जनपद लातेहर (झारखण्ड) 2.मोहम्मद नौसाद अंसारी पुत्र सहाबुद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम वरवाडीह, थाना लातेहर कोतवाली, जनपद लातेहर (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 02 किलो 54 ग्राम अफीम बरामद हुयी । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.अताऊल हक पुत्र मोहम्मद इस्माईल अंसारी उम्र करीब 33 वर्ष नि0 ग्राम पोखरी कला, थाना वरवाडीह, जनपद लातेहर (झारखण्ड)
2.मोहम्मद नौसाद अंसारी पुत्र सहाबुद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम वरवाडीह, थाना लातेहर कोतवाली, जनपद लातेहर (झारखण्ड)
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0- 193/2025 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहाँपुर ।
*बरामदगी का विवरण*
कुल 02 किलो 54 ग्राम अफीम व जामा तलाशी से 2150 रूपये
*गिरफ्तारी का दिनांक,स्थान व समय*
दिनांक 19.08.25 को बण्डिया खुर्द तिराहे से समय करीब 07.45 बजे
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की साहब, हम अपने इलाके में घूमते-फिरते अफीम कारोबारियों से सस्ता माल खरीद लेते हैं और उसे दूसरे इलाकों में महंगे दाम पर बेचने के लिए ले जाते हैं। इसी दौरान एक राहगीर से हमारी बात हुई थी । उसने बताया कि शाहजहाँपुर में एक आदमी है जो अफीम खरीदता है । उसका नाम-पता हमें नहीं मालूम, लेकिन उसी राहगीर ने हमें वीडियो कॉल पर बात कराते हुए हमसे कहा था कि दिनांक 19.09.25 की सुबह शाहजहाँपुर के थाना जैतीपुर क्षेत्र के बंडिया खुर्द तिराहे पर मिलना । इसलिए मैं और मेरा साथी, हम दोनों लगभग एक-एक किलो अफीम लेकर यहाँ डील करने आए थे कि आपने हमें पकड़ लिया । जिसको माल देना था, उसका नाम-पता हमें नहीं पता और जिस राहगीर के फोन से बात हुई थी व जिस नंबर पर वीडियो कॉल की थी, वो भी हमें याद नहीं है । हमारी जेब से जो पैसे मिले है, वो हमारे निजी खर्चे के लिए है, अफीम से उसका कोई संबंध नहीं है । साहब हमसे गलती हो गई है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 श्री रविन्द्र नाथ सिंह
हे0का0 79 तैय्यब अली
का0 1909 तरुण सिरोही
का0 2482 शिव डागर
का0 2224 रोहित
लखनऊ
0 Comments