Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिजनौर सॉस फैक्ट्री हादसा, केमिकल रिएक्शन से दो मजदूर बेहोश

ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश 

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एक सॉस फैक्ट्री में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब टैंक की पुताई के दौरान अचानक केमिकल रिएक्शन हो गया। इस रिएक्शन की वजह से वहां काम कर रहे दो मजदूर बेहोश होकर टैंक के पास गिर पड़े।

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में पुताई का काम चल रहा था तभी अचानक जहरीली गैस जैसी स्थिति बनी और मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही पलों में दोनों बेहोश होकर गिर पड़े।

बेहोश मजदूरों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान उन्नाव जिले के सोहरामऊ निवासी बबलू (35 वर्ष) और किशन (32 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक अंकुर सदाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यदि सुरक्षा उपकरण और गैस से बचाव के इंतजाम ठीक से किए जाते, तो मजदूरों की जान पर बन नहीं आती।

फिलहाल, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मामले की जानकारी जुटा रहे हैं और फैक्ट्री में कामकाज के तरीकों की जांच की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments