स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव✍️
शाहजहाँपुर। आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में विभाजन विभिषिका त्रासदी के अमर शहीदों की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने किया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर वर्ष 1947 के विभाजन के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लाखों निर्दोष नागरिकों और वीर बलिदानियों को नमन किया। सभा का वातावरण गम्भीर और भावुक था, जहां सभी के चेहरे पर देश के इस दर्दनाक अध्याय की पीड़ा स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा —
"विभाजन की विभीषिका हमारे इतिहास का एक अत्यंत पीड़ादायक अध्याय है। इस त्रासदी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले लोगों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और मानवता के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शांति, सौहार्द और देश की अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों ने यह भी व्यक्त किया कि आने वाली पीढ़ियों को इस ऐतिहासिक घटना की सच्चाई और इसके सबक से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि ऐसे दर्दनाक पल फिर कभी न दोहराए जाएं।
0 Comments