स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड का पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने निरीक्षण कर सलामी ली। परेड के दौरान पुलिस बल की फिटनेस, अनुशासन और प्रशिक्षण व्यवस्था पर विशेष बल दिया गया।
फिटनेस और ड्रिल पर जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों, रिक्रूट आरक्षियों एवं विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को सामूहिक दौड़ में शामिल कराया। इसके साथ ही अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने हेतु टोलीवार (स्क्वॉड) ड्रिल व शस्त्राभ्यास भी आयोजित किया गया।
महिला आरक्षियों को मिला मार्गदर्शन
परेड के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा—
“अनुशासन पुलिस का मूल आधार है।”
“जनता से संवाद में विनम्रता, कार्य में तत्परता और संवेदनशीलता बनाए रखें।”
“आधुनिक तकनीक का सदुपयोग कर अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाएं।”
व्यवस्थाओं का निरीक्षण
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने मैस व बैरक का जायजा लिया, गार्द रजिस्टरों की जांच की तथा भोजन, आवास एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि—
“फिट पुलिस बल ही सुरक्षित समाज की गारंटी है। शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहकर तथा अनुशासन बनाए रखकर ही हम बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।”
0 Comments