लखनऊ।काकोरी थाना क्षेत्र के समदा चौकी ग्राम चकौली में चोरों ने बीती रात एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि घर में करीब 10 सदस्य मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आश्चर्य की बात यह रही कि घर के कई सदस्य बगल के कमरे में सोते रहे और उन्हें भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे खुले पड़े थे और अलमारी से नकदी व गहने गायब थे। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया है।
पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में लगातार हो रही चोरियों को लेकर गहरा आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में लगातार कई घरों में चोरी हो चुकी है, जिससे ग्रामीण रात में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे।
👉 यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं।
0 Comments