Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में डीएम का सख्त निर्देश – रैंकिंग सुधारें, लापरवाही पर होगी कार्यवाही

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 12 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित रैंकिंग एवं विकास/निर्माण कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय प्रगति, योजनाओं की स्थिति और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित कमज़ोर प्रदर्शन वाले विभागों पर डीएम ने नाराजगी जताई। मत्स्य विभाग में मत्स्य संपदा योजना से जुड़े आवेदन लंबित होने और शून्य अंक प्राप्त होने पर डीएम ने सहायक निदेशक मत्स्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि इस माह में सुधार नहीं हुआ तो निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

एनआरएलएम और फैमिली आईडी में प्रगति कम होने पर भी डीएम ने असंतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक ऋण आवेदन स्वीकृत कराए जाएं और ब्लॉक मिर्जापुर व कलान में फैमिली आईडी बनने की गति बढ़ाई जाए।

डीएम ने आदेश दिया कि स्कूलों में लगाए गए हरिशंकरी पौधों पर 16 अगस्त तक ट्री गार्ड लगाकर बच्चों के नाम की नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाई जाए। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें, अन्यथा खराब रैंकिंग वाले विभागों पर सख्त कार्रवाई होगी।


Post a Comment

0 Comments