स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने छोटे बच्चों की देखभाल में सुविधा देने के उद्देश्य से थाना पुवायां में बाल शिशुगृह की शुरुआत की गई है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया।
यह शिशुगृह खासतौर पर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बच्चों को सुरक्षित, सुविधाजनक और अनुकूल वातावरण में रख सकें।
बाल शिशुगृह में बच्चों के लिए झूले, खिलौने और खेल सामग्री की व्यवस्था की गई है। साथ ही, स्वच्छता, सुरक्षा और देखभाल के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया है, ताकि बच्चों को आरामदायक माहौल मिले।
उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुवायां, थाना प्रभारी पुवायां सहित महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस पहल की सभी ने सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया।
यह अभिनव पहल न केवल कार्यस्थल पर महिलाओं की सहभागिता बढ़ाएगी, बल्कि उनके बच्चों की सुरक्षा और देखभाल को भी सुनिश्चित करेगी, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में मानवीय दृष्टिकोण से एक सकारात्मक बदलाव है।
लखनऊ
0 Comments