स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना कटरा पुलिस ने पति की मौत के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर शराब पीने के बाद झगड़े के दौरान पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
मामला 10 अगस्त 2025 की शाम का है, जब मोहल्ला तहवरगंज निवासी चन्द्रपाल का मोहल्ले के लालजीत पुत्र राजाराम और मिथुन पुत्र रामबिलास से शराब पीने के बाद विवाद हो गया था। अगले दिन चन्द्रपाल की पेट दर्द व सूजन के चलते मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर थाना कटरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर 12 अगस्त को पुलिस ने आरोपी लालजीत को रामनगर कालोनी, जलालाबाद रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शराब पीते समय गाली-गलौज होने पर उसने गुस्से में चन्द्रपाल को दो-तीन लात-घूसे मारे और वहां से भाग गया। बाद में उसे पता चला कि चोटों के कारण चन्द्रपाल की मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपी:
लालजीत पुत्र राजाराम, उम्र 37 वर्ष, निवासी मोहल्ला तहवरगंज, कस्बा व थाना कटरा, शाहजहाँपुर।
गिरफ्तारी का स्थान/समय:
रामनगर कालोनी, जलालाबाद रोड, थाना कटरा क्षेत्र; 12 अगस्त 2025, समय 11:05 बजे।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
लखनऊ
0 Comments