Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्यौहारों व बाराबफात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने किया रुट मार्च, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आगामी त्यौहारों एवं बाराबफात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत जुलूस मार्ग पर रुट मार्च किया गया। इस दौरान थाना सदर बाजार, थाना रामचन्द्र मिशन एवं महिला थाना पुलिस बल भी मौजूद रहा।

रुट मार्च के दौरान मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षकों ने संबंधित अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि त्यौहारों एवं जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि की संभावना न रहे।


इस दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। आमजन से कहा गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही दुकानदारों व नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया गया।

जनपद पुलिस ने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वह पूरी मुस्तैदी के साथ तत्पर है और किसी भी शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments