Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पानी का टैंक बना काल का कुआं, जहरीली गैस से तीन की मौत – दो की हालत नाजुक


ब्यूरो रिपोर्ट : अंकुल गुप्ता

(ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता के साथ)

सीतापुर (सकरन)।

थाना सकरन क्षेत्र के सुकेठा गांव में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। घर के बाहर बने शौचालय के टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से एक के बाद एक उतरते गए पांच ग्रामीणों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

ऐसे हुआ हादसा

गांव निवासी पूरन गुप्ता के घर के बाहर बने पानी के टैंक में जाम लग गया था। इसे साफ करने के लिए उसने गांव के ही अतुल (15) पुत्र सोहन को सौ रुपये देकर टैंक में उतारा। जहरीली गैस से दम घुटने पर वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

अतुल को बाहर निकालने के लिए बारी-बारी से अनिल (35), रंगीलाल (50) पुत्र चक्कर, राजकुमार (45) पुत्र श्रीराम और दीपू (26) पुत्र राजकुमार भी टैंक में उतर गए। लेकिन जहरीली गैस के कारण एक-एक कर सभी बेहोश हो गए।

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

गांव वालों ने किसी तरह रस्सियों और डंडों के सहारे पांचों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी सांडा पहुंचाया।

डॉक्टरों ने तीन को किया मृत घोषित

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने अनिल, रंगीलाल और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपू और अतुल की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है।

गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी

एक ही गांव से तीन शव उठने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग इसे वर्षों का सबसे दर्दनाक हादसा बता रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments