स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। अपराध व अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शुक्रवार रात ग्राम प्रीतमपुर के पास जंगल में की गई।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र बालकराम (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम महुआ पिमई थाना खुटार है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ, जिसके पेंदे पर चोट का निशान था।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 339/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहसिन अली, हेड कांस्टेबल विद्यासागर और कांस्टेबल कमल भाटी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।
0 Comments