ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
मेरठ के विकास खंड सरूरपुर खुर्द में बुधवार, 20 अगस्त 2025 को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 2.0) पर विकास खंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आदरणीय उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयोजित किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), पंचायत सचिव व ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 व 2.0 से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेनू गौतम व सुश्री निशा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीय ब्लॉक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी (पं.) सरूरपुर खुर्द श्री नीरज कुमार शर्मा, वरिष्ठ फैकल्टी/प्रबंधक डीपीआरसी मेरठ श्री चरनजीत, प्रशिक्षक व लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
0 Comments