Hot Posts

6/recent/ticker-posts

📰 शाहजहाँपुर: शारदा नहर खण्ड की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट (15 सितम्बर 2025


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। शारदा नहर खण्ड से मिली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों का जलस्तर सामान्य से ऊपर नहीं है, हालांकि कुछ स्थलों पर मामूली कमी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

गंगा नदी

  • कछला घाट पर गेज रीडिंग 102.120 मीटर रही, जो बीती रीडिंग से 0.130 मीटर कम है।
  • भैसार बाई घाट पर जलस्तर 142.440 मीटर रिकॉर्ड किया गया, 0.090 मीटर की कमी के साथ।

रामगंगा नदी

  • चौबारी घाट का जलस्तर 150.840 मीटर, 0.090 मीटर घटा।

गर्रा नदी

  • अजीजगंज पुल पर जलस्तर 145.650 मीटर, 0.050 मीटर की कमी।
  • लोधीपुर पुल पर 143.500 मीटर, 0.300 मीटर की गिरावट।

बैराज एवं सहायक नदियाँ

नरौरा बैराज से फिलहाल 2,50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि अधिकतम रिकॉर्ड 6,10,859 क्यूसेक (20 जून 2013) है। कटना नदी से 2800 क्यूसेक पानी गर्रा नदी में मिल रहा है। खखरा व दियूनी बैराज से फिलहाल पानी का प्रवाह नहीं है।

संभावित प्रभाव

  • नरौरा बैराज से छोड़ा गया पानी शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र को लगभग 38 घंटे में प्रभावित कर सकता है।
  • कछला घाट से आया पानी 18 घंटे में असर डाल सकता है।
  • रामगंगा नदी का पानी जलालाबाद व कलान क्षेत्र को 29 घंटे बाद प्रभावित कर सकता है।
  • खखरा और दियूनी बैराज से आने वाला पानी क्रमशः 62 और 75 घंटे में जिले के तिलहर, ददरौल और शहरी क्षेत्रों तक पहुंच सकता है।

जिला प्रशासन ने कहा है कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन लोगों को नदियों के किनारे अनावश्यक रूप से जाने से बचने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

0 Comments