स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 15 सितम्बर 2025।
आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 इस बार विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के द्वितीय संस्करण के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से चयनित युवाओं को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री के समक्ष विकसित भारत 2047 पर अपने विचार व दृष्टिकोण रखने का अवसर मिलेगा।
क्विज प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने जानकारी दी कि युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु “विकसित भारत चैलेंज” के अंतर्गत ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, जो 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
युवा MY Bharat पोर्टल पर पंजीकरण कर इस लिंक से क्विज में भाग ले सकते हैं।
आकर्षक पुरस्कार और व्यापक प्रचार
पहले 10,000 विजेताओं को माय भारत की ओर से कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
क्विज को लेकर जिलाधिकारी समेत विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा पोस्टर लांच किए गए हैं तथा ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर निरंतर विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी का निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, कॉलेजों के एनएसएस/एनसीसी प्रभारी, युवा कल्याण, खेल विभाग, पॉलिटेक्निक और आईटीआई को निर्देशित किया कि अधिकतम युवा इस प्रतियोगिता में शामिल हों, ताकि जनपद के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
0 Comments