Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विजन 2047: शाहजहाँपुर में उद्यमियों व प्रबुद्धजनों की कार्यशाला आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (खेल) मनीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रैंड आर्क कन्वेंशन सेंटर में ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’’ विजन डॉक्यूमेंट निर्माण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन, उद्यमी, व्यापारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मनीष चौहान के साथ राकेश सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस), डॉ. पीबी सिंह (प्रोफेसर, एमजेपीआरयू, बरेली), डॉ. एनसी त्रिपाठी (प्रधानाचार्य, वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ) मंचासीन रहे।

वक्ताओं के सुझाव व चर्चाएँ

  • सुरेश सिंघल ने होटल्स, इंडस्ट्री और जीएसटी की जटिलताओं पर प्रकाश डाला।
  • सुधीर अग्रवाल (अध्यक्ष, उप्र राइस मिलर्स एसोसिएशन) ने जिले की पहचान रहे राइस मिल उद्योग को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया।
  • वरिष्ठ अधिवक्ता जसविंदर बजाज ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा व रोजगार से जोड़ने पर बल दिया।
  • वासु गोयल ने महिला उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षा नीतियों में सुधार पर सुझाव दिए।
  • अशोक अग्रवाल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईआईए) ने पर्यावरण संरक्षण व ‘यूज एंड थ्रो’ प्रोडक्ट्स के माध्यम से रोजगार सृजन की संभावनाएँ रखीं।

प्रबुद्धजनों के विचार

  • डॉ. एनसी त्रिपाठी ने शाहजहाँपुर से ब्रांडेड चावल उत्पादन व कृषि-हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में विकास पर बल दिया।
  • डॉ. पीबी सिंह ने समाधान-आधारित दृष्टिकोण अपनाने और मजबूत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वकालत की।
  • राकेश सिंह (पूर्व डीजीपी, बरेली मंडल) ने सभी उपस्थितों से 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ठोस सुझाव देने का आह्वान किया।

प्रमुख सचिव का संदेश

प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित 12 सेक्टरों (स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, औद्योगिक विकास, अवस्थापना आदि) पर ध्यान केंद्रित कर 2047 तक प्रदेश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण बनाना आवश्यक है।

उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ

कार्यक्रम का संचालन रोहित गोयल (सचिव, आईआईए) ने किया। मौके पर विनम्र अग्रवाल (चेयरमैन), शुभम खन्ना, जय गोविंद मोदी, अभिनव ओमर, अंकित गुप्ता सहित जिले के प्रमुख उद्यमी रामचंद्र सिंघल, अशोक खन्ना, रवि गोयल, हरिकिशोर गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments