स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। आगामी त्यौहारों को लेकर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी नगर ने मंगलवार को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हनुमतधाम पर पैदल गश्त की।
इस गश्त का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखना था।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने आमजन से संवाद किया और उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही नागरिकों व दुकानदारों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा सुरक्षा उपायों, जैसे सीसीटीवी कैमरे लगाने, के लिए जागरूक किया गया।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया कि त्यौहारों पर कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
0 Comments