स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद शाहजहाँपुर यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी प्रमुख पेट्रोल पम्पों पर सघन चेकिंग की गई और दुपहिया वाहनों के 225 चालान सुसंगत धाराओं में किए गए।
यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार, एआरटीओ श्री सर्वेश कुमार सिंह एवं यातायात प्रभारी श्री विनय कुमार पाण्डेय ने किया।
अभियान के तहत पेट्रोल पंप कर्मियों और वाहन चालकों को शासन के आदेशों से अवगत कराया गया तथा यह स्पष्ट किया गया कि बिना हेलमेट पहने किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। पेट्रोल पम्प प्रबंधकों से अपील की गई कि वे हेलमेट न पहनने वाले चालकों को ईंधन न दें और लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करें।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि—
- हेलमेट सिर्फ सुरक्षा उपकरण नहीं बल्कि अपने परिवार के प्रति ज़िम्मेदारी है।
- एक छोटी सी सावधानी गंभीर दुर्घटनाओं में जीवनरक्षक साबित हो सकती है।
- यह अभियान डराने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा-129 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा और अभियान को सफल बनाने हेतु शहर के पेट्रोल पम्पों पर पुलिस बल की ड्यूटी भी लगाई गई है।
0 Comments