📌 ब्यूरो रिपोर्ट : कल्लू उर्फ रजनीश ✍️
लखनऊ। थाना महानगर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और CEIR पोर्टल की मदद से गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 34 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत सुपुर्द किए गए। फोन वापस मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली और लखनऊ पुलिस का आभार जताया।
👮 पुलिस की कार्रवाई
यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त अंकित कुमार और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी की और मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर एक-एक कर सभी फोन बरामद किए।
✅ लोगों की प्रतिक्रिया
अपने फोन वापस पाकर मालिकों ने कहा कि यह उनके लिए बेहद बड़ी राहत है। कई लोगों ने पुलिस की तत्परता और मेहनत की सराहना करते हुए लखनऊ पुलिस को धन्यवाद दिया।
0 Comments