शासन के निर्देशानुसार “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर यातायात पुलिस ने आज व्यापक कार्रवाई की। जनपद के 60 पेट्रोल पम्पों पर सघन चेकिंग की गई और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के 350 चालान मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में किए गए।
यह अभियान परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी यातायात/ARTO के पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी के नेतृत्व में संचालित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट केवल एक सुरक्षा उपकरण नहीं, बल्कि जीवन रक्षक और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर जनजागरूकता बढ़ाना है।
यातायात पुलिस की अपील:
नागरिक इस अभियान में सहयोग करें और आईएसआई मानक वाला हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाएँ, ताकि स्वयं व सहयात्री की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0 Comments