शाहजहाँपुर, 30 सितंबर 2025:
उत्तर प्रदेश शासन के मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्यामा देवी, एस.एस. पीजी कॉलेज की बी.ए. तृतीय वर्ष की एनसीसी कैडेट छात्रा को एक दिवसीय थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
मिशन शक्ति का उद्देश्य:
थाना प्रभारी का वक्तव्य:
“मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाकर उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाता है। इससे उनके मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना मजबूत होती है। पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।”
कार्यक्रम से उपस्थित छात्राओं और महिलाओं में यह संदेश गया कि पुलिस उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति गंभीर है और मिशन शक्ति अभियान उनके सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
लखनऊ
0 Comments