स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर, 30 सितंबर 2025:
नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक चला।
नगर क्षेत्र के नागरिकों ने साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश बिंदु, नाली निर्माण और कर विभाग से संबंधित अपनी समस्याएँ और शिकायतें प्रस्तुत कीं। प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।
जन-सुनवाई दिवस में कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर ही 02 का निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया।
नगर आयुक्त ने महानगर वासियों से अपील की कि वे प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सक्रिय रूप से भाग लें और नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित समस्याओं को प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता एवं तरुण प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जन-प्रतिनिधि और नगर वासी उपस्थित रहे।
0 Comments