स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस, एसटीएफ व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 क्विंटल 71 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी
कार्यवाही 09 सितम्बर 2025 की रात्रि में एसटीएफ प्रभारी मेरठ से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। संयुक्त टीम ने सरयू पुलिया, थाना तिलहर क्षेत्र में डीसीएम आयसर कैंटर (रजिस्ट्रेशन नंबर PB10EH5750) से चावल की भूसी के कट्टों के नीचे छिपाए गए 132 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया। इस दौरान वाहन चालक सुभाष सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम लदौड़ी, थाना नूरपुर, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), उम्र 32 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग
थाना तिलहर में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 425/2025 धारा 8/20/29/60(3) NDPS Act पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त सुभाष सिंह ने बताया कि वह यह गांजा राहुल नामक व्यक्ति (निवासी उड़ीसा) से लाया था। यह माल उसके साथी सनम मिश्रा पुत्र राजनलाल मिश्रा निवासी बरेली का है और इसे बरेली स्थित मोहल्ला दूबे रेस्टोरेंट तक पहुंचाना था। अभियुक्त ने बताया कि वे लोग गांजा 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदते हैं और 3500-4000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचकर अवैध कमाई करते हैं। यह काम वे लंबे समय से कर रहे हैं।
बरामदगी विवरण
- 02 क्विंटल 71 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा
- घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम आयसर कैंटर (PB10EH5750)
गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्र0नि0 राकेश कुमार, थाना तिलहर
- नि0 धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी एसओजी, शाहजहाँपुर मय टीम
- उ0नि0 जयवीर सिंह, प्रभारी एसटीएफ, मेरठ मय टीम
- उ0नि0 प्रमोद कुमार, थाना तिलहर
- उ0नि0 हरकिशोर मौर्य, थाना तिलहर
- का0 876 अनिल कुमार, थाना तिलहर
- का0 2576 तुषान्त चौधरी, थाना तिलहर
0 Comments