Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षण प्रबंधन सुधारने के दिए निर्देश




स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने आज विकास खण्ड तिलहर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुरा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने विद्यालय के शिक्षण प्रबंधन में पाई गई खामियों पर नाराजगी जताई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री दिव्या गुप्ता को तत्काल सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए को यह भी आदेश दिया कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

मंत्री जी ने शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता, परिसर की साफ-सफाई तथा पेयजल की उपलब्धता का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना, शिक्षिका श्रीमती सुषमा और सहायक अध्यापकों से छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि उपस्थिति बढ़ाने हेतु स्टाफ विशेष सतर्कता बरते।

निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी विषयों की पुस्तकों से छात्राओं से पाठ पढ़वाकर शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की। वर्तनी संबंधी त्रुटियाँ सामने आने पर उन्होंने शिक्षण स्टाफ पर अप्रसन्नता व्यक्त की और तत्काल सुधार करने को कहा।

मौके पर प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और नियमित प्रतियोगिताओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए।

निरीक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रियंका चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर प्रियांक जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments