ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बलागंज क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। यह घटना यासीनगंज स्थित पानी की टंकी के पास शाही मस्जिद इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रज्जाक (पिता का नाम मोहम्मद राजी) अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से मासूम घायल हो गया, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों की भरमार है और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा।
पीड़ित परिवार ने पुलिस में FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर निगम से तुरंत डॉग कैचर टीम भेजकर कार्रवाई करने की अपील की है ताकि आगे कोई और मासूम इसकी चपेट में न आए।
0 Comments