आज 18 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर की अध्यक्षता में नगर स्थित पंडित दीनदयाल डिग्री कॉलेज, तिलहर में बालिका सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी तिलहर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना, आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
क्षेत्राधिकारी ने डिजिटल सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा—
उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से साइबर अपराधों से पूरी तरह बचाव संभव है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका समाधान पुलिस अधिकारियों ने किया।
संदेश
👉 “महिला सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर युवक-युवती को जागरूक होकर स्वयं सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को भी सहयोग देना चाहिए।”
कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया।
लखनऊ
0 Comments