स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत वार्ड संख्या 45 दलेलगंज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिरों तथा वार्ड की व्यापक सफाई अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में वार्डवासियों को मिष्ठान वितरित किया गया और सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की खुशियां साझा कीं।
महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य जन-जागरूकता और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाना है।
नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने बताया कि “स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी है।” उन्होंने कहा कि सफाई अभियान से समाज में स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ती है और यह अभियान समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
हनुमत धाम मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने कहा कि सफाई अभियान समाज को सुंदर और स्वच्छ बनाने में मददगार सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के संयोजक अनूप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए वार्डवासियों से अपील की कि वे खुले में कूड़ा न डालें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
इस अवसर पर अल्पना श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, पार्षद रामबरन सिंह चंदेल, नलिनी ओमर, महामंत्री अमन सक्सेना, पुष्पा पार्षद, लालू पुजारी, पार्षद प्रदीप सक्सेना, पार्षद पति पवन गुप्ता, अनूप त्रिवेदी, पार्षद संजय कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
0 Comments