स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। अमर उजाला प्रायोजित कार्यक्रम “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन आज पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन, साइबर अपराध से बचाव और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा:
➡️ “यातायात सुरक्षा नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। साइबर युग में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। युवा पीढ़ी सजग नागरिक बनकर राष्ट्र को मजबूत बना सकती है।”
- इंटरैक्टिव सत्र: छात्रों ने करियर से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस अधीक्षक ने धैर्यपूर्वक दिया।
- विज्ञान-गणित मेला निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक ने छात्रों के मॉडल देखे और विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किए।
- यातायात जागरूकता: यातायात प्रभारी ने “नो हेल्मेट–नो फ्यूल” अभियान और गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी, जिसके तहत सड़क हादसों में मददगार को ₹25,000 नकद पुरस्कार मिलता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, संजय कुमार मौर्य (प्रधानाचार्य जीआईसी कांट), अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी आशीष त्रिपाठी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
📌 मुख्य संदेश:
✔️ यातायात नियम = जीवन की सुरक्षा
✔️ साइबर जागरूकता = सुरक्षित भविष्य
✔️ सजग युवा = सशक्त राष्ट्र
0 Comments