स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम एवं घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.09.2025 को वादिनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 571/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/74 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 24.09.2025 को मुकदमे से संबंधित अभियुक्त उमाकान्त पुत्र रामकुमार निवासी मोहल्ला नई बस्ती शहबाज नगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 32 वर्ष) को मोहल्ला नई बस्ती शहबाज नगर से सुबह 11:00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु धारा 170 बी.एन.एस.एस. में माननीय न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहाँपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- नाम: उमाकान्त पुत्र रामकुमार
- निवासी: मोहल्ला नई बस्ती शहबाज नगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर
- उम्र: लगभग 32 वर्ष
- गिरफ्तारी का समय/स्थान: 24.09.2025, सुबह 11:00 बजे, मोहल्ला नई बस्ती शहबाज नगर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 571/2025, धारा 115(2)/352/351(3)/74 BNS, थाना सदर बाजार
- मु0अ0सं0 723/2022, धारा 60 Excise Act, थाना सदर बाजार
- मु0अ0सं0 116/2024, धारा 60 Excise Act, थाना सदर बाजार
- मु0अ0सं0 134/2025, धारा 4/25 Arms Act, थाना सदर बाजार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
- का0 2208 प्रदीप कुमार
— थाना सदर बाजार पुलिस, शाहजहाँपुर
0 Comments