Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद शाहजहाँपुर : रबी अभियान हेतु फास्फेटिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद को एक रैक इफको डीएपी (मात्रा 2756 मेट्रिक टन) प्राप्त हो रही है। साथ ही, पीसीएस बफर गोदाम में लगभग 6500 मेट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक पहले से उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में कुल लगभग 9200 मेट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक का स्टॉक हो जाएगा।

आगामी रबी अभियान को देखते हुए तथा आलू बाहुल्य क्षेत्रों में किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय से आवंटन प्राप्त कर सहकारी समितियों को उर्वरक भेजा जा रहा है। प्रमुख वितरण स्थानों में शामिल हैं—

  • ब्लॉक कांट: कुरिया कलां समिति
  • खुटार: रोतापुर कला, नारायणपुर विक्रमपुर, मलिका, नरौठा हंसराम, लालपुर, चांदपुर, हरिहरपुर प्रतापपुर, पुनौती खुर्द
  • खुदागंज: बाजपुर, कुमरखा, अकबरिया, रामपुर उत्तरी
  • जलालाबाद: गुरूगवां, ठींगरी, पीटारमऊ गुलरिया
  • जैतीपुर: सूरजपुर, गोविंदपुर, गढ़िया रंगीन, डभौरा सिमरा
  • तिलहर: राजनपुर, समधाना, बतलाइया, रूजवारी, ढकिया रघा, लाखोह, संघ तिलहर, संघ ढकिया रघा
  • ददरौल: चांदापुर, ढाका उधरनपुर, पिंगरी पिंगरा, मौजपुर
  • निगोही: बी-पैक्स निगोही, नारायणपुर जाठिया, अंडखेड़ा, हटा दलेलपुर
  • पुवाया: पकड़िया हकीम, बड़ागांव
  • बंडा: सुंदरपुर जमुनिया, ददूरी
  • भावलखेड़ा: भावलखेड़ा, कनेंग, सेहरा माऊ दक्षिणी, पैना बुजुर्ग
  • मदनापुर: बरी खास, लश्करपुर
  • मिर्जापुर: बनगांव
  • सिधौली: कोटाबारी, बिलंदपुर, गद्दीपुर, नगरिया प्रयागपुर, रामपुर तहरपुर, कुतुआपुर, रखिया बुजुर्ग, संघ सिधौली, संघ अरेली

जनपद की सभी 115 बी-पैक्स समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। सहकारी समितियों से कृषकों को उनकी मांग के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।।

Post a Comment

0 Comments