Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर : परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई, दो दम्पति बने एक-दूसरे के सहयात्री


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 09 सितम्बर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 17 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई तथा दो दम्पतियों को आपसी सहमति से विदा किया गया।

पहला मामला थाना पुवायाँ क्षेत्र से संबंधित था। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे इस दम्पति में पिछले चार माह से विवाद चल रहा था। पत्नी ने पति पर मारपीट और उसकी मां के प्रभाव में रहने के आरोप लगाए। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को समझाया गया और आपसी वार्ता कराई गई, जिसके बाद पति-पत्नी ने साथ रहने का निर्णय लिया और समझौते के बाद विदा हो गए।


दूसरा मामला थाना जैतीपुर क्षेत्र का था। लगभग आठ वर्ष पूर्व विवाह हुआ यह दम्पति पिछले दो माह से अलग रह रहा था। पत्नी ने पति पर शराब पीने, जुआ खेलने और खर्च न देने की शिकायत की थी। परिवार परामर्श केंद्र में बातचीत और समझाने-बुझाने के बाद दोनों ने अपने मतभेद दूर किए और साथ रहने को राजी हुए।

इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर अंशु राजानी सहित म0मु0आ0 चंद्रकांता, म0आ0 करूणा, म0आ0 मोनिका कुमारी, म0आ0 पिंकी और म0आ0 सरस्वती मौजूद रहीं।


Post a Comment

0 Comments