स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य हाल ही में जनपद में आई प्राकृतिक आपदा (बाढ़) के दौरान शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा किए गए राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना करना और संकट की घड़ी में कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करना था।
🎖️ सम्मानित अधिकारीगण
समारोह के दौरान पंकज वर्मा सर्राफ (जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल), संजय वर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा निम्न अधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया—
- श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर
- श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
- श्री देवेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर
- श्री पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी नगर
- श्री प्रयांक जैन, क्षेत्राधिकारी सदर
🗣️ व्यापार मण्डल का वक्तव्य
संगठन पदाधिकारियों ने कहा—
“बाढ़ जैसी विकट परिस्थितियों में शाहजहाँपुर पुलिस ने जिस साहस, सतर्कता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय दिया है, वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। पुलिस कर्मियों ने न केवल राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया बल्कि अपनी उत्कृष्ट क्षमता से जनपदवासियों की सुरक्षा एवं सेवा का दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया।”
👮 पुलिस अधीक्षक का वक्तव्य
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“शाहजहाँपुर पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा, सेवा एवं सहायता हेतु समर्पित रही है। आपदा की घड़ी में पुलिस का पहला दायित्व राहत एवं बचाव कार्यों को तत्परता से संचालित करना है। हमें यह गौरव है कि हमारी टीम ने आपदा प्रबंधन के प्रत्येक स्तर पर जनपदवासियों को सहयोग प्रदान किया। भविष्य में भी पुलिस विभाग जनपद की शांति, कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर संकल्पबद्ध रहेगा।”
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, सम्मानजनक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
उपस्थित जनों ने पुलिस और समाज के बीच सहयोगात्मक संबंध को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा आपसी सहभागिता और समन्वय की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
0 Comments