Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में नदियों के जलस्तर की दैनिक रिपोर्ट जारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी/जिला आपदा अधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा सुबह 8 बजे तक की नदियों के जलस्तर की स्थिति जारी की गई।

🔹 गंगा नदी

  • कछला घाट पर जलस्तर 162.270 मी० दर्ज किया गया है, जो सी०एफ०एल० 162.400 मी० से नीचे है। यहाँ जलस्तर में 0.140 मी० की कमी दर्ज की गई।
  • भैंसार दाई घाट तटबंध (बदायूं–ऐटा रोड कासिंग) पर जलस्तर 143.350 मी० रहा, जो सी०एफ०एल० 143.650 मी० से कम है।

🔹 रामगंगा नदी

  • चौबारी घाट (जनपद शाहजहाँपुर के कलान व मिर्जापुर क्षेत्र के बचाव हेतु बने तटबंध पर) पर जलस्तर 159.890 मी० दर्ज किया गया। यहाँ भी जलस्तर घटाव की स्थिति में है।
  • डबरी घाट (बरेली–बदायूं रोड कासिंग) पर 137.360 मी० का जलस्तर पाया गया।

🔹 गर्रा नदी

  • अजीजगंज पुल पर जलस्तर 147.250 मी० दर्ज किया गया है, जो सी०एफ०एल० 148.800 मी० से नीचे है। यहाँ 0.700 मी० की कमी रही।

🔹 खन्नौत नदी

  • लोधीपुर पुल पर जलस्तर 145.200 मी० दर्ज किया गया।

🔹 बैराज एवं जल निकासी की स्थिति

  • नरौरा बैराज से 1,07,529 क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ा गया है।
  • कटना नदी में 7,000 क्यूसेक,
  • खखरा नदी में पानी की आपूर्ति शून्य (Nil) रही,
  • जबकि दियूनी बैराज से 4,329 क्यूसेक पानी गर्रा नदी में छोड़ा गया।

⚠️ संभावित प्रभाव

  • नरौरा बैराज से छोड़ा गया पानी शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र में लगभग 36 घण्टे बाद पहुंचेगा।
  • कछला घाट से छोड़ा गया फ्लड 18 घण्टे बाद प्रभाव डालेगा।
  • रामगंगा नदी के चौबारी घाट का प्रभाव जलालाबाद व कलान क्षेत्र में 28 घण्टे बाद दिखेगा।
  • खखरा नदी का पानी शाहजहाँपुर में 62 घण्टे बाद, जबकि दियूनी बैराज से छोड़ा गया पानी तिलहर, ददरौल एवं शहरी क्षेत्र में 75 घण्टे बाद पहुंचेगा।


Post a Comment

0 Comments