स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 15 सितंबर 2025 – कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना सदर बाजार पुलिस बल के साथ प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और किसी भी समस्या या सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस बल को निर्देश दिए गए कि वे सतर्क रहकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखें और जनता के प्रति सहयोगपूर्ण रवैया बनाए रखें।
शाहजहाँपुर पुलिस ने संकल्प दोहराया कि जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए वह निरंतर सक्रिय और सजग रहेगी।
0 Comments