शाहजहाँपुर, 15 सितंबर 2025 – भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़े “स्वच्छता ही सेवा 2025” (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर निगम शाहजहाँपुर में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्टेकहोल्डर्स की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आगामी पखवाड़े के एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि इस अवधि में नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता बढ़ाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी सार्वजनिक स्थल, पार्क, धार्मिक स्थल और शौचालयों पर विशेष सफाई कार्य किए जाएंगे। सफाईकर्मियों की सुरक्षा व कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष कैंप भी आयोजित होंगे।
अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह ने तीन माह में 100% सोर्स सेग्रीगेशन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु पार्षदगण से सहयोग की अपेक्षा जताई और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को पुनर्जीवित करने पर बल दिया।
बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री तरुण प्रताप, श्री राजकुमार गुप्ता, सभी वार्डों के पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव एवं श्री इंदु अजनबी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, एनिमेटर और स्टेकहोल्डर्स उपस्थित रहे।
0 Comments