Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण व गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहाँपुर, 30 सितंबर 2025:
जिलाधिकारी/अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वृक्षारोपण के शत-प्रतिशत सत्यापन और रोपित पौधों के संरक्षण हेतु संबंधित विभागों को एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

सचिव/प्रभागीय वनाधिकारी विनोद कुमार ने जिला पर्यावरण समिति की ओर से ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट, ई-बेस्ट, औद्योगिक प्रदूषण, प्लास्टिक अपशिष्ट, नालों और ईट भट्टों के निरीक्षण की विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर निकायों में प्लास्टिक पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बरेली को नालों की सैंपलिंग और औद्योगिक स्थलों के अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्रों की जांच कराने के आदेश दिए।

जिला गंगा समिति की बैठक में जिला परियोजना अधिकारी डा. विनय कुमार सक्सेना ने गंगा ग्रामों और जिला गंगा योजना पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के 12 गंगा ग्रामों में मासिक रूप से प्रत्येक दूसरे मंगलवार को गंगा आरती का आयोजन करवाया जाए।

नगर निगम को कम्पोस्टिंग खाद पिट की जानकारी और नदियों व घाटों पर निकलने वाले फूल और पूजा सामग्री के निस्तारण व पुनर्चक्रण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मॉडल जिला गंगा योजना की वर्तमान अद्यतन स्थिति संकलित करने हेतु जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र सहित जनपद के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments