Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को बड़ी सफलता, POCSO सहित गंभीर धाराओं में वांछित 4 अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने अहम उपलब्धि हासिल की।

घटना का विवरण

थाना रामचन्द्र मिशन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 199/2025 धारा 79, 74, 351(3) BNS व 7/8 POCSO एक्ट के मामले में लंबे समय से वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।

गिरफ्तारी

दिनांक 15.09.2025 को लगभग 12:00 बजे, मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने बरेली–सीतापुर हाईवे पर दादामियां की मजार के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. फूल मियां पुत्र रियासत, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी मोहल्ला चमकनी करबला, थाना सदर बाजार
  2. सरताज पुत्र नूर मोहम्मद, उम्र लगभग 19 वर्ष
  3. हुसैन पुत्र सगीर, उम्र लगभग 19 वर्ष
  4. सादमान पुत्र निजाकत, उम्र लगभग 24 वर्ष
    (अभियुक्त क्रम 2–4 निवासी मोहल्ला मिश्रीपुर, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर)

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 199/2025
  • धाराएँ: 79, 74, 351(3) BNS व 7/8 POCSO एक्ट
  • थाना: रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक: श्री धर्मेन्द्र कुमार
  • उ0नि0: श्री कैलाश चन्द
  • हे0का0 13: प्रदीप कुमार
  • का0 1808: यतेन्द्र कुमार
  • का0 2149: मंजीत कुमार

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से गंभीर अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगी है और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Post a Comment

0 Comments